अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद रक्तदान शिविर तहत माहुली जहांगीर में हुआ रक्तदान शिविर

अनेकों गणमान्यों ने स्वयंस्फूर्त रुप से किया रक्तदान

* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 20 – भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत समिपस्थ माहुली जहांगीर स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अनेकों गणमान्यों ने स्वयंस्फूर्त रुप से उपस्थित रहकर रक्तदान किया.
इस अवसर पर डॉ. स्नेहा राऊत, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. मंगला मोहोड, श्री. खोडे, औषध निरीक्षक पल्लवी इंगोले, श्रीमती पवार, श्रीमती शिर्के, श्रीमती पाटिल, मोरे, पांडे, धोंडे, रिजवान, आशीष मोहोड, कांता राठोड, सरपंच प्रीति बुंदिले, जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक के डॉ. अविनाश लोखंडे, जनसंपर्क अधिकारी योगेश पानझोडे, संगीता गायधने, रवि मिलांदे, प्रवीण कलसकर आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. साथ ही इस समय समय सांसद प्रतिनिधि के तौर पर वैदेही उपासने, शुभम मांडले, अनिल पाटिल भी उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.

Back to top button