सांसद रक्तदान अभियान अंतर्गत मोर्शी में हुआ रक्तदान शिविर
अनेकों रक्तदाताओं ने किया स्वयंस्फूर्त रक्तदान
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/mand-1.jpg?x10455)
* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 11 – भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत आज 11 फरवरी को मोर्शी शहर स्थित मडगे मंगल कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती निमित्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में क्षेत्र के अनेकों रक्तदाताओं ने स्वयंस्फूर्त रुप से हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया. साथ ही इस अवसर पर बडी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे.
इस समय सांसद अनिल बोंडे की प्रतिनिधि के तौर पर वैदेही उपासने व शुभम मांडले सहित सहित प्रभु विश्वकर्मा युवा बहुउद्देशीय संस्था (मोर्शी) के अध्यक्ष दीपक लाडूकर, उपाध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा, सचिव नकूल वानखडे, धीरज पातूरकर, शिवदास कडूकर, लिलाधर मासोदकर, मुरलीधर मासोदकर, मार्गदर्शक दिलीप अकोटकर, विलास वाघ, विजय जहकर, संदीप लाडूकर, राजू जहकर, अनिल पातूरकर, गजानन खानझोडे, हर्ष कडूकर, चंदन विश्वकर्मा, काशीनाथ विश्वकर्मा व पवन पातूरकर के साथ ही मोर्शी परिसर के अनेकों गणमान्य नागरिक एवं रक्तदाता बडी संख्या में उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.