सांसद रक्तदान शिविर तहत परतवाडा में हुआ रक्तदान शिविर
भाजपा व्यापारी सेल के अध्यक्ष मयंक शर्मा के जन्मदिवस पर आयोजन

* स्वयंस्फूर्त रक्तदान के जरिए 24 यूनिट रक्त संकलित
* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 25 – भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत आज भाजपा व्यापारी सेल के अध्यक्ष मयंक शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिबिर का आयोजन परतवाडा के सदर बाजार में किया गया. इस रक्तदान शिविर में 24 यूनिट रक्त संकलित हुआ.
इस अवसर पर अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक केवलराम काले, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मोहन जजोदिया सहित सांसद प्रतिनिधि के तौर पर वैदेही उपासने, शुभम मांडले, अनिल पाटिल भी उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.