अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद रक्तदान शिविर तहत राणामालूर में हुआ रक्तदान शिविर

अनेकों गणमान्यों की रही उपस्थिति, स्वयंस्फूर्त हुआ रक्तदान

* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती /दि. 4- भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत गुढीपाडवा पर्व के निमित्त राणामालूर गांव में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के अनेकों गणमान्यों की उपस्थिति रही तथा कई रक्तदाताओं स्वयंस्फूर्त रुप से रक्तदान किया,
इस रक्तदान शिविर में राणामालूर गांव की सरपंच गंगाबाई जावरकर, उपसरपंच नीतेश भिलावेकर, ग्रापं सदस्य रानू शेवकर, पुलिस पाटिल प्रेमचंद कास्देकर, सरकारी अस्पताल की ब्लड बैंक के रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. सुभाष जांबेकर, जनसंपर्क अधिकारी विशाखा जावरकर, एलएसओ आकाश वाघमारे तथा स्टाफ प्रियंका परदेशी, अतुल खंडारे व अनिल सलामे सहित एएनएम किरण कास्देकर व गंगा सावलकर, अरुणा बार्वेकर, घनश्याम चिमोटे, मोतीलाल भिलावेकर, सोनू चतूरकर, हीरासिंह दारसिंबे तथा सांसद प्रतिनिधि के तौर पर वैदेही उपासने, शुभम मांडले, अनिल पाटिल आदि उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.

Back to top button