सांसद रक्तदान शिविर तहत सावंगा विठोबा में हुआ रक्तदान शिविर
72 यूनिट रक्त संकलित, विधायक प्रताप अडसड की रही उपस्थिति

* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 1- भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत गुढीपाडवा पर्व के निमित्त श्री क्षेत्र सावंगा विठोबा में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कई रक्तदाताओं स्वयंस्फूर्त रुप से रक्तदान किया, जिसके चलते 72 यूनिट रक्त संकलित हुआ. इस समय क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड के साथ ही विलास राठोड व गजानन वानखडे सहित अनेको गणमान्यों की उपस्थिति रही. इसके अलावा इक रक्तदान शिविर में जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक के रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. राहुल खराटे, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद तायडे, अधिपरिचारिका रश्मी मुले, जयवंत गावंडे, प्रवीण कलस्कर तथा सांसद प्रतिनिधि के तौर पर वैदेही उपासने, शुभम मांडले, अनिल पाटिल भी उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.