सांसद रक्तदान अभियान तहत वरुड में हुआ रक्तदान शिविर
मोरेश्वर वानखडे के जन्मदिवस पर हुआ आयोजन

* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती /दि. 12- भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत आज 12 मार्च को वरुड में मोरेश्वर वानखडे के जन्मदिवस निमित्त भव्य रक्तदान शिबिर एवं स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद रक्तदान अभियान समिति की अध्यक्षा डॉ. वसूधा बोंडे व मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के विधायक चंदू उर्फ उमेश यावलकर की प्रमुख उपस्थिति में भाजपा के विदर्भ संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर के हाथों इस उपक्रम का उद्घाटन किया गया.
आज वरुड के अप्रोच रोड स्थित श्रीराव वाडी में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित इस रक्तदान शिविर व स्वास्थ जांच शिविर में बतौर प्रमुख अतिथि डॉ. सुधाकर बंदे, डॉ. राम गोधने, डॉ. राजेंद्र राजोरीया, डॉ. मनोहर आंडे उपस्थित थे. इस आयोजन में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रविण चौधरी, इएनटी विशेषज्ञ डॉ. रुपाली जैन, अस्थीरोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र राऊत व डॉ. सागर पावडे, हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. कृणाल बिजवे, जनरल फिजिशियन डॉ. हरिदत्त शर्मा, डॉ. नीलेश बेलसरे व डॉ. सुभा शेलके, मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. सागर वसुले, त्वचारोग विशेषज्ञ डॉ. ऋचा रोकडे, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. खुशाली वसुले तथा दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. ओम मेंघानी वे अपनी विशेष सेवाएं दी.
आयोजन के सफलता हेतु श्रीधर सोलव, अमित कुबडे, राजकुमार राऊत, नीलेश फुटाणे, गोपाल मालपे, योगेश्वर खासबागे, नीळकंठ मुरुमकर, देवेन्द्र बोडखे, विशाल सावरकर, नरेंद्र बेलसरे, भाग्येश देशमुख, हरिष कानुगो, अंजली तुमडाम, माधुरी भगत, अर्चना मुरुमकर आदि ने प्रयास किए.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.