अमरावती

बडनेरा में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर हुआ रक्तदान शिविर

बडनेरा सकल जैन संघ का आयोजन

अमरावती/दि.3- बडनेरा सकल जैन संघ व्दारा भगवान महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार 2 अप्रैल को महावीर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 29 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.
बडनेरा सकल जैन संघ व्दारा हर वर्ष महावीर जयंती के अवसर पर विविध धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. रविवार को भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव निमित्त महावीर भवन में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में समाजबंधुओें ने बढचढकर हिस्सा लिया. शिविर को सफल बनाने में जैन संघ के सुशील कोटेचा, देेवेंद्र गोसालिया, नीतेश जिंजूवाडिया, साहिल देवडा, दर्शन देवडा, सोनल जैन, आयुष होलानी, नेहूल कोटेचा, मनीष सिंघई, पीयूष बाकलीवाल, रौनक कासलिवाल, महेंद्र देवडा, जीनेश गोसालिया, मनीष जैन, सुनील खरुले, सागर कुरुमकर, किशोर बोकडिया, डॉ. विरेंद्र ढोबले, अक्षय जैन, नीतेश मेहता, प्रथमेश जैन, अंकेत कडू, राजेंद्र जैन, धर्मेंद्र कामदार, यश कामदार, नीतेश जैन, जवाहर गांग, पलाश दोशी, प्रसन्न कोटेचा, राम कामदार, राजू देवडा, किशोर छाजेड, पंकज कटारिया, महावीर देवडा, पवन देवडा, चंद्रकांत गांधी, प्रदीप जैन, कंवरीलालजी ओस्तवाल, धन्नू देवडा, सुगमचंद गांग, बबलू देवडा, प्रफुल्ल गोसालिया, संजय कटारिया आदि ने अथक परिश्रम किया.

* रात को भव्य भक्ति संध्या
बडनेरा सकल जैन संघ व्दारा भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव निमित्त एक शाम प्रभू महावीर के राम भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया था. महावीर भवन के प्रांगण में रविवार 2 अप्रैल की शाम 6 से 10 बजे तक आयोजित इस भक्ति संध्या कार्यक्रम में रायपुर के विख्यात गायक राहुल झाबक ने अपनी मधुर वाणी में शानदार भजनों की प्रस्तुति कर उपस्थितों का मन मोह लिया. इस संगीतमय भक्ति संध्या में बडनेरा सकल जैन बंधु समाज सहित अन्य लोग भी बडी संख्या में उपस्थित रहे. भजन के अवसर पर संपूर्ण वातावरण काफी भक्तिमय हो गया था.

Related Articles

Back to top button