अमरावती/दि.13– शुक्रवार दिनांक 13 अक्तूबर 2023 को बीएसएनएल अमरावती द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन बीएसएनएल अमरावती के प्रधान महाप्रबंधक उज्वल गुल्हाने के करकमलों द्वारा हुआ. इस अवसर पर रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार भूतडा, उपाध्यक्ष अजय दातेराव, शैलेश चौरसिया, हरी पुरवार, राजेश पांडे और रितेश व्यास उपस्थित थे.
इस रक्तदान शिविर में बीएसएनएल के सभी अधिकारी, कर्मचारी, डीएसए एवं टीआयपी और फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारी कर्मचारियों इत्यादि सभी ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया. शिविर में 35 लोगों ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया.
* रक्त दान करो निःसंकोच नारे लगाए
रक्तदान शिविर में उज्वल गुल्हाने प्रधान महाप्रबंधक, प्रभाकर दातीर, उपमहाप्रबंधक, संतोष गांधी उपमहाप्रबंधक, संजय गुरभेले आयएफए, राकेश खंडेलवाल सहायक महाप्रबंधक, प्रफुल कांडलकर सहायक महाप्रबंधक, मधुकर गायकवाड़ सहायक महाप्रबंधक, आर एन चव्हान सहायक महाप्रबंधक, देवनाथ भड़ सहायक महाप्रबंधक, विवेक मिश्रा सहायक महाप्रबंधक, प्रणय कोमलकर सहायक महाप्रबंधक, विजय पांडे सहायक महाप्रबंधक, सतीश कालमेघ सहायक महाप्रबंधक, यज्ञदत्त गुढ़े सहायक महाप्रबंधक, विपिन देशमुख उपमंडल अभियंता, चंद्रकुमार चौरसे, उपमंडल अभियंता, अजय वंजारी, निलेश जिचकार, गजेंद्र किंनगे उपमंडल अभियंता, नितिन लड़के उपमंडल अभियंता, नितिन मोलके उपमंडल अभियंता, नितिन सावरीक राजभाषा एवं जनसंपर्क अधिकारी, विलास डबरासे उपमंडल अभियंता, राहुल चतुर उपमंडल अभियंता, प्रवीण मसराम जेटीओ, राकेश बागड़े, सचिन येलने, अजय वानखड़े, मिलिंद खेरडे, हेमंत राउत, रंजीत सालोडे, सूरज, रूपेश चिंचखेड़े, नितिन लांडोरे अन्य बीएसएनएल अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए. महिला कर्मचारियों में संगीता पातुर्दे उपमंडल अभियंता, आरती चुंगड़े उपमंडल अभियंता, महिमा वर्मा लेखाधिकारी, तृप्ति कुलकर्णी लेखाधिकारी, अतिंदर कौर व. हि.अनुवादक, भावना महाजन कार्यालय अधीक्षक, प्रनीता केदार कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी, सुरेखा वाघाड़े कार्यालय अधीक्षक में उपस्थित थी. इस रक्तदान शिविर में पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज की टीम डॉ. अक्षदा वैरागडे, डॉ. वंदना चौधरी एम एस डब्लू, अमोल कूचे, स्वाति चूड़े, नीलेश चौखंडे और अक्षय शिंगने ने सहभागिता ली.