अमरावती

युवक दिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर

चैतन्य व्हॉलीबॉल क्लब का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.19 – युवक दिन के उपलक्ष्य में रविवार को चैतन्य कॉलनी यहां पर चैतन्य वॉलीबाल क्लब की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के डीन डॉ. पदमाकर सोमवंशी ने किया. यह आयोजन स्वराज्य इंजीनियर्स के अध्यक्ष गौरव खोड के नेतृत्व में तथा श्याम सोमवंशी के मार्गदर्शन में किया गया था. इस अवसर पर उद्घाटक डॉ. पदमाकर सोमवंशी ने कहा कि रक्तदान यह सर्वश्रेष्ठ दान है. किसी की जान बचाने के लिए मानव का रक्त अतिशय महत्वपूर्ण है. इसके लिए प्रत्येक नागरिक ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए रक्तदान करना चाहिए.
रक्तदान शिविर में उद्घाटक डॉ. पदमाकर सोमवंशी का स्वागत मनपा वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सचिन बोंद्रे के हस्ते किया गया तथा पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय टीम का स्वागत अमित वानखडे, श्री बागडे, श्री महालक्ष्मे, श्री कावलकर के हस्ते किया गया. इस समय चैतन्य कॉलनी के पूर्व पार्षद अविनाश मार्डीकर, मुंगसाजी महाराज संस्थाध्यक्ष मिलिंद मानकर, अमित भुयार तथा परिसर के नागरिक उपस्थित थे. रक्तदान शिविर में अंबादास यादव, प्रा. किशोर तायडे, विशाल काले, समीर कालमेघ, आकाश इंगोले, आकाश बंगाले, निलेश देशमुख, प्रणित काले, अनिकेत वानखडे, प्रणीत बकाले, अश्विन गौरखेडे, सागर गौरखेडे, पवार, मनोज देशमुख, सागर वनवे, तिलक देशमुख, उज्वल ठाकरे, प्रमोद तरोडे, अविनाश तायडे, निशद उमप, श्रीकांत सोनटक्के,राहुल उरकुडे, स्वप्निल काले, उज्वला सोमवंशी, रजनी जाधव सहित परिसर के नागरिको ने बडी संख्या में सहभाग लेकर रक्तदान किया.

Related Articles

Back to top button