अमरावती

भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर

विविध ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन

  • 24 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

  • भाजपा अल्पसंख्याक मोर्चा जैन सेल का उपक्रम

अमरावती/दि.26 – जैन समाज के चौथे तीर्थकर भगवान स्वामी महावीर की 2620 वीं जयंती भाजपा अल्पसंख्याक मोर्चा जैन सेल द्बारा रक्तदान शिविर तथा विविध ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मनाई गई. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्याक मोर्चा सेल के प्रदेश प्रमुख संदीप भंडारी, विदर्भ प्रमुख शीतल कुमार खांबिया के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया था.
जिसमें निबंध स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा, झांकी आदि ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में समाज बंधुओं ने बढचढकर हिस्सा लिया. रविवार को सुबह 9 बजे जयस्तंभ चौक स्थित अशोक स्तंभ परिसर में ध्वजारोहरण किया गया साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किया गया. दहिसाथ चौक स्थित भवन में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. रक्तदान शिविर में 24 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.
इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, भाजपा अल्पसंख्याक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जुनैद भाई, प्रभारी रमजानभाई अंसारी, शहर जिला संगठन महामंत्री गजानन देशमुख, जैन प्रकोष्ठ सहप्रमुख विनोद जांगडा, अंबा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयनका, कोषाध्यक्ष आदेश आलसेट, युवा मोर्चा महासचिव अंकित जैन, रक्तदान समिति अध्यक्ष महेंद भुतडा, सचिव सिमेश भाई श्रॉफ, परमार जैन मंदिर सचिव शैलेंद्र जैन, सैतवाल जैन मंदिर के सचिव योगेश विटालकर उपस्थित थे. रक्तदान शिविर के साथ जिला सामान्य अस्पताल में मरीजों को फल व मास्क का भी वितरण किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा अल्पसंख्याक मोर्चा अध्यक्ष सजल जैन, महासचिव कुशल दर्यापुरकर, उपाध्यक्ष सचिन जैन, राजेंद्र बन्नोरे, गौरव चोपडा, रितेश जैन, सचिव निलेश कलमकर, सार्थक आलसेट, कोषाध्यक्ष भावेश जैन, पीआरओ प्रवीण जोशी, सोशल मीडिया प्रमुख रोहण देवलसी, सदस्य प्रशांत मन्नोरे, आदेश जैन, कुशल काले, सुजीत काले, श्रेणिक मुणोत, सुमीत जैन, वृषाल मेघल, संदीप फुकटे, निनाद माद्रप, हर्षल फुरसुले, विपुल जैन, तेजस दर्यापुरकर, सुधीर वालचाले, सचिन डांगुर ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button