अमरावती

विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र का आयोजन

अमरावती/दि. 16- विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र यहां प्राचार्य डॉ. डवले के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में रक्तदान जनजागृति को लेकर जनजागृति भी की गई.
इस अवसर पर प्राचार्य डवले वैद्यकीय अधिकारी डॉ. बनसोड, पर्यवेक्षक डोंगरे व सातपुते उपस्थित थे. रक्तदान शिविर में इंगोले, वैद्य, वाघ, अंभोरे, मोलके, असणकर, सातव, गेडाम, रणवीर सालुंके, बलिराम आत्राम, अविनाश आत्राम आदि प्रशिक्षणार्थी एवं अधिकारी व कर्मचारियों ने रक्तदान किया.

Back to top button