अमरावतीमहाराष्ट्र

कल मां जिजाऊ व स्वामी विवेकानंद जयंती पर रक्तदान शिविर

युवाहित मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षणार्थी संगठना का आयोजन

चिखलदरा/दि.10– स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में कल 11 जनवरी को सुबह 9 बजे से मां जिजाऊ व स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में युवाहित मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षणार्थी संगठना द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक केवलराम काले, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश साबले, पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी, पूर्व सभापति राजेश मांगलेकर, पूर्व नगराध्यक्ष भास्करराव हरमकर, तहसील स्वास्थ अधिकारी डॉ. आदित्य पाटिल, अचलपुर ग्रामीण अस्पताल के डॉ. जाकीर, डॉ. राम ठाकरे उपस्थित रहेंगे.
चिखलदरा तहसील परिसर में लगभग दो साल में गरोदर माता व स्तनदा माता को रक्त की आवश्यकता होती है. किंतु रक्त की किल्लत के चलते जरुरतमंदो को रक्त नहीं मिल पाता. जरुरतमंदो को रक्त उपलब्ध हो इस उद्देश्य को लेकर कल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. रक्तदान शिविर में जिला सामान्य अस्पताल रक्तपेढी की टीम व टीम के प्रमुख डॉ. वाघमारे उपस्थित रहकर रक्त संकलन का कार्य करेंगे. रक्तदान शिविर की सफलता के लिए युवा प्रशिक्षणार्थी संगठना जिलाध्यक्ष आकाश गडपाल, उपाध्यक्ष अक्षय सरोदे, ओम चित्रकार तथा आदर्श गजभिये अथक प्रयास कर रहे है. परिसर के युवा इस शिविर में सहभाग लेकर रक्तदान करें, ऐसा आग्रह आयोजकों द्वारा किया गया है.

Back to top button