अमरावती

गणतंंत्र दिवस और राजेश हंबर्डे स्मृति दिन पर रक्तदान शिविर हुआ

130 बॉटल रक्तदान हुआ

अमरावती/दि.28 – 26 जनवरी और राजेश हंबर्डे की स्मृतिदिन में रक्तदान शिविर का आयोजन कशिश पंजाबी तडका, दस्तुर नगर रोड पर हुआ. रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया. इस बार सबसे ज्यादा 130 बॉटल रक्तदान हुआ. इस अवसर पर पूर्व विरोधी पार्टी नेता सुरेन्द्र पोपली ने जाकर उत्साह बढाया और इनमें बबन कापडी, संजु कुकरेजा, सतीश कुकरेजा, हरीष सुंदरानी, नंदलाल गेही, नंदलाल वासवानी, दीपक उत्तराधी, जीतू वर्मा, शशी मंदान, विजय पिंजवानी, अनिल कापडी, सुधीर घुंडियाल, संतोष सर जस्सी नंदा ने रक्तदान करके रक्तदाताओं का उत्साह बढाया.

Back to top button