अमरावती

युवक दिन के उपलक्ष्य में विविध संस्थाओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

अनेको रक्तदाताओं ने दिया उत्सफुर्त प्रतिसाद

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.15 –युवक दिन के उपलक्ष्य में शहर में मंगलवार को विविध संस्थाओं द्बारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर के अनेको रक्तदाताओं ने सहभाग लेकर रक्तदान किया. जिला क्रीडा कार्यालय व राष्ट्रमाता जिजाऊ शिक्षण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में विभागीय क्रीडा संकुल यहां पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस समय जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, संदीप इंगोले, बालकृष्ण महानकर, दीपक समदुरे, भास्कर घटाले, वैशाली घोम, उमेश बडवे, परशुराम पवार, साहेबराव अलमाबादे, प्रकाश इंगोले, सचिन नवले, राजेश खेंगरे, कृणाल कांबले, रवि वलवीकर, प्रफुल्ल गाभणे, गौरव भगोले, सौरभ मरसकोल्हे, प्रसाद भाग्यवंत, आकाश आरेकर उपस्थित थे.
स्वामी विवेकानंद जयंती युवक दिवस व राष्ट्रमाता जिजाऊ की जयंती के उपलक्ष्य में राज्य राखीव पुलिस बल लाईफ डेवलपमेंट सोसायटी, स्व. लीलाबेन मंगमलजी पोपट फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन अक्षदा मल्टीपर्पज हाल में किया गया था. सर्वप्रथम राज्य राखीव पुलिस बल के समादेशक दीपक पोतदार द्बारा राजमाता जिजाऊ व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का पूजन किया गया. रक्तदान शिविर में 86 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस समय जिला मराठी पत्रकार संगठना अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, स्व. लीलाबेन मंगलजी पोपट फाउंडेशन के चंद्रकांत पोपट, अनिल मुनोत, लाईफ डेव्लपमेंट सोसायटी के प्रा. प्रमोद कुमार, सहायक समादेशक पीएम शिंदे, नरेन्द्र गुलदेवकर, सुरेश वासानी, डॉ. सुरूची देशपांडे, विजय उघडे, संदीप वरघट उपस्थित थे. उसी प्रकार स्वराज्य साप्ताहिक संपादक संघ की ओर से दीपार्चन सभागृह मेें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 69 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. यह आयोजन संपादक संघ के संजय मापले, अनिल मिश्रा द्बारा किया गया था.

Related Articles

Back to top button