सांसद रक्तदान शिविर तहत विष्णोरा व टिंगर्‍या गांव में हुए रक्तदान शिविर

50 यूनिट से अधिक रक्त संकलित, अनेकों गणमान्यों की रही उपस्थिति

* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 3 – भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत विगत दो दिनों के दौरान मोर्शी तहसील के विष्णोरा गांव सहित टिंगर्‍या गांव में दो रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया और इन दोनों शिविरों के जरिए 50 यूनिट से अधिक रक्त संकलित हुआ.
तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे के जन्मदिवस उपलक्ष्य में मोर्शी के विष्णोरा स्थित हनुमान मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन सुधांशू डावरे व सुनील ठाकरे द्वारा किया गया था. जिसमें सांसद रक्तदान अभियान समिति की अध्यक्षा डॉ. वसुधा बोंडे सहित मदन टेकाडे, अनिल ठाकरे, प्रफुल राऊत, तारा राऊत, आकाश गावंडे, मंगेश कडू, नीतेश हुलके व प्रदीप लांडे तथा बालाजी ब्लड बैंक के कर्मचारी एवं क्षेत्र के अनेको गणमान्यों की उपस्थिति रही.
इसके साथ ही टिंगर्‍या गांव में भी भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. डॉ. श्रीमती पाटे द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में डॉ. सुभाष जांबेकर, आकाश वाघमारे, प्रियंका परदेशी, वैशाली जावरकर व अतुल खंडारे सहित अनेकों गणमान्यों की उपस्थिति रही. इस शिविर में करीब 30 यूनिट रक्त संकलित किया गया.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.

Back to top button