‘रक्तदान समिति अमरावती’ को लाइफ सेव्हर अवार्ड
राज्यपाल कोश्यारी ने किया पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित
अमरावती/ दि.20 -देश की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वंदे मातरम की संकल्पना लेकर नेशनल इंटिग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविटिज व्दारा संपूर्ण भारत भर में 23 मार्च 2021 शहीद दिन के अवसर पर एक ही दिन एक ही समय रक्तदान शिविर का आयोजन कर शहीदों का अभिवादन किया गया. संपूर्ण भारत भर में 1476 रक्तदान शिविर लगाए गए, इन शिविरों में 97744 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रेकार्ड में दर्ज किया गया. इसी क्रम में “रक्तदान समिति अमरावती” व्दारा भी रक्तदान शिविर लगाए गए थे.
नेशनल इंटिग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविटिज व्दारा अंतर्राष्ट्रीय लाइफ सेव्हर अवार्ड प्रदान कर रक्तदान समिति अमरावती को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों मुंबई राजभवन में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. जिसमें रक्तदान समिति अमरावती की ओर से उपाध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा ने राज्यपाल के हस्ते पुरस्कार स्वीकारा. शहीद भगतसिंग, सुखदेव व राजगुरु के अभिवादनार्थ रक्तदान समिति अमरावती ने कोरोना जैसी माहामारी में मानव सेवा की दृष्टि से रक्तदान व प्लाज्मा डोनेशन का काम किया था.
पिछले 46 वर्षो से ‘वन लाइफ वन मिशन’ इस ब्रिद वाक्य का अनुसरण कर प्राचार्य अरविंद देशमुख के मार्गदर्शन में रक्तदान समिति के महेंद्र भुतडा, अजय दातेराव, श्याम शर्मा, शैलेश चौरसिया, सीमेश श्रॉफ, उमेश पाटणकर, किसन गोपाल सादानी, युसूफ भाई बारामती वाला, प्रा. संजय कुलकर्णी, प्रा. राजेश पांडे, हरि पुरवार, प्रमोद शर्मा, राकेश ठाकुर, निशाद जोद, रितेश व्यास, सुनील अग्रवाल, संदीप खेडकर, जस्सी नंदा, घनश्याम बाहेती, योंगेद्र मोहोड, संजय हरवानी, जय हेमराजानी, हितेश केडिया, मोहन लढ्ढा, संदीप गुप्ता, निखिल बाहेती, पवन जयस्वाल रक्तदान का कार्य कर रहे है.