रक्तदान समिति, राजस्थानी हितकारक मंडल, समर्पण परिवार ने की विदर्भ के राजा की महाआरती
न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल में उमड रही भक्तों की भीड
अमरावती-दि. 9 गणेश उत्सव पर्व अब अंतिम चरण में है. बाप्पा के भक्त पूरे श्रद्धाभाव के साथ प्रभू की सेवा कर रहे है. रोजाना विभिन्न प्रकार का प्रसाद भोग लगाया जा रहा है. अपनी इच्छा के अनुसार लोग चढावा भी चढा रहे है. इस दौरान अपनी मनोकामना भी प्रभू के समक्ष रखी जा रही है. आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों की भीड उमड रही है. इसी श्रृंखला में कल गुरुवार को खापर्डे बगीचा स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल ने रक्तदान समिति, सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी राजस्थानी हितकारक मंडल व समर्पन परिवार समेत उपस्थितों ने विदर्भ के राजा की महाआरती कर पुण्य लाभ कमाया.
न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल में विराजित लालबाग के राजा जो कि, विदर्भ का राजा नाम से विख्यात है. उनकी सेवा का सौभाग्य पाने के लिए हर कोई ललाइत रहता है. बाप्पा के दर्शन के लिए भक्तों की रोजाना काफी भीड उमड रही है. हर दिन बाप्पा की आरती के वक्त हजारों की संख्या में भक्त अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है. इस श्रृंखला में कल गुरुवार के दिन रक्तदान शिविर के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, अजय दातेराव के साथ ही राजस्थानी हितकारक मंडल व राजस्थानी महिला मंडल, समर्पन परिवार, चंदू सोजतिया, गौरीशंकर हेडा, तिलक मुनोत, संजय मुनोत, अमृत मुठा, प्रेमकुमार शर्मा, अशोक बोकरिया, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक डॉ. रणजित पाटील को महाआरती करने का पुण्यलाभ मिला. आज शुक्रवार के दिन जेसीस सेंच्युरियन परिवार को महाआरती में भाग लेने का अवसर मिलेगा. महाआरती के वक्त न्यु आजाद गणेशोत्सव मंडल के दिनेश बूब, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, विनोद डागा, सहसचिव गोपाल धुत, कोषाध्यक्ष अमित मोतीवाला, सदस्य सुनील देशमुख, गणेश जुनघरे, चंद्रकांत पोपट, बिट्टू सलुजा, पप्पु गगलानी, रमेश परमार, दिनेश भुतडा, मनीष देशमुख, रईसभाई, अखिलेश राठी, शेखर जोशी समेत अन्य उपस्थित थे.