अमरावती

3 जनवरी को हिंदू स्मशान भूमि में रक्तदान महायज्ञ

शिवरत्न जीवबा महाले चैरिटेबल ट्रस्ट का उपक्रम

अमरावती/ दि.1– स्थानीय हिंदू स्मशान भूमि में 3 जनवरी को शिवरत्न जीवबा महाले चैरिटेबल ट्रस्ट व्दारा हर साल की तरह इस साल भी स्व. रुपाली अमोल चवणे की स्मृति में रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया है. रक्तदान महायज्ञ का उद्घाटन 3 जनवरी को सुबह 10 बजे निवासी उपजिलाधिकारी आशीष बिजवल तथा पुलिस उपायुक्त एम.एम. मकानदार के हाथों सामाजिक संस्था अध्यक्ष डॉ. अविनाश सावजी की अध्यक्षता में किया जाएगा.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, जेष्ठ समाजसेवक लप्पी सेठ जाजोदिया, पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगोले, शिवसेना जिला प्रमुख पार्षद दिनेश बुब, शहर कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, मनपा बसपा गटनेता चेतन पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले, सावक लाल समाज मंडल अध्यक्ष गजानन कोल्हटकर, हिंदू स्मशान भूमि संस्था अध्यक्ष एड. आर.बी. अट्टल, सुभाष मानेकर, समाजसेवक अमोल चवणे, रक्तदान समिति अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, संत सेनाजी महाराज, प्रतष्ठान के अध्यक्ष सुनील नांदूरकर, सतीश कोल्हटकर, आदित्य पेलागडे उपस्थित रहेंगे. रक्तदान महायज्ञ में सहभाग लेकर रक्तदान करने का आवाहन शिवरत्न जीवबा महाले चैरिटेबल अध्यक्ष व कार्यक्रम के आयेाजक विवेक राउत, प्रकल्प प्रमुख डॉ. विजय राव, डॉ. गौरव रामावत ने किया.

Back to top button