अमरावती/दि.28– ब्रजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय के टीटी राठी ग्रंथालय भवन में आज विदर्भ केसरी स्व. ब्रजलाल बियाणी और संस्था के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. विजय कासट की पावन स्मृति में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा ने की. उपाध्यक्ष पं. देवदत्त शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य दीपक कासट, प्राचार्य डॉ.दीपक धोटे, रक्तदान समिति के महेंद्र भूतडा, पदमादेवी गट्टानी प्रमुखता से उपस्थित थे.
शिविर में विद्यार्थियों ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान कर बियाणी जी और कासट जी के प्रति आदरभाव व्यक्त किया. इस समय प्रा. डॉ. गिरीश डागा,प्रवीण नावंदर, एस. जे.राठी,डॉ. पी. बी. रघुवंशी, डॉ. कटके, डॉ. तोंदे्र, विवेक पनपालिया,डॉ. सुनील दायमा, डा.सोनल मूंधडा, डॉ. गजानन राउत और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे. रक्त संकलन डॉ. पीडीएमएमसी की रक्तपेढी की डॉ. प्रांजलि घोटकर, प्राजक्ता गुल्हाने,स्वाती चुटे, नीलेश चौखंडे, हारिस खान, अक्षय आंबीलकर, अमोल तेटू, दिनेश कठाले ने किया. इस समय प्राचार्य धोटे, पं. शर्मा ने समयोचित संबोधन कर बियाणी जी,कासट जी के कार्यो एवं योगदान का गुणगान किया. उसी प्रकार ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति के कार्यो का भी उल्लेख किया. समिति अंतर्गत विज्ञान महाविद्यालय सहित अनेक शालाएं सुसंचालित हैं.