अमरावतीमहाराष्ट्र

परसों बर्तन बाजार में रक्तदान

अपनों की पावन स्मृति में

अमरावती/दि.4– बर्तन बाजार युवक मंडल, पुष्परत्न बहुउद्देशीय संस्थान एवं जैन संस्कार युवा मंच व्दारा रविवार 7 जनवरी को सुबह 10 बजे भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर श्रीमती मंजू श्यामसुंदर जी पुरवार, श्रीमती मंजूला चुन्नीलाल जी ओझा, नवरतनमल जी गांधी, कपूरचंद जी गांधी, पूनमचंद जी भंसाली, योगेंद्र जी डाबी, अरविंद शर्मा अर्थात विक्की बाबा की पावन स्मृति में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम भाजीबाजार रोड के राजीबाई जैन धर्मशाला में होने जा रहा है. तीनों ही संगठनों ने सभी से शिविर में रक्तदान करने और उसे सफल बनाने का अनुरोध किया है.

Back to top button