अमरावती

शारीरिक सुदृढता के लिए रक्तदान जरूरी

विधायक सुलभा खोड़के का प्रतिपादन

* स्व. अशोक सोमानी स्मृति प्रित्यर्थ 37 वां रक्तदान शिविर
* 74 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

अमरावती/ दि. 11– शारीरिक सुदृढ़ता के लिए रक्तदान करना जरुरी है. इससे केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रुप से फायदा होता है. रक्तदान करना एक सुखद अनुभूति है. रक्तदान कर हम किसी के प्राण बचा सकते हैं. महेंद्र भुतडा व उनकी टीम द्वारा आयोजित रक्तदान की मुहिम अभियान बन चुकी है. ‘रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान’ है. इस बात को उन्होंने जनता को समझाया है. समाज का कर्ज उतारना है तो रक्तदान करें, यह एक अवसर है. जिसका सभी को लाभ लेना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोड़के ने किया. स्थानीय व्यंकटेश लॉन समीपस्थ बी पॉजिटिव निवास स्थान पर रविवार को स्व. अशोक सोमाणी की स्मृति प्रित्यर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वे बोल रही थीं.

शिविर के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवक्ता, विधिमंडल समन्वयक संजय खोड़के, माहेश्वरी पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेश साबू व नंदकिशोर राठी की उपस्थिति रही.मान्यवरों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं स्व. अशोक सोमाणी को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. विधायक सुलभा खोड़के के हाथों रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से साल 2023 में प्राचार्य डॉ. अरविंद देशमुख को सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य के रुप में सम्मानित किया गया. संजय खोड़के ने कहा कि, विदर्भ में रक्तदान समिति ने सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए रक्तदान करने प्रेरित किया है. हर साल सोमाणी व भुतडा परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. शहर ही नहीं, पूरे राज्य में यह नि:स्वार्थ सेवा जारी है. इस उपक्रम द्वारा रक्तदान समिति ने अमरावती को नई पहचान दिलवाई है. विगत 40 सालों से जारी इस अभियान में कार्य करने वाले रक्तदान अभियान के प्रणेता महेंद्र भुतडा व उनकी टीम का अभिनंदन करते हैं. गाड़गे नगर निवासी रजनी पलसकर तथा छत्रसाल नगर की आरती खटे को सहायता के रुप में सिलाई मशीन का वितरण किया गया. कार्यक्रम में पंडित देवदत्त शर्मा, प्रा. जगदीश कलंत्री, रामेश्वर गग्गड, सुनील अग्रवाल, जयकिशोर सोमाणी, राजेंद्र सोमाणी, महेंद्र भुतडा, रोहित सोमाणी, सुधीर सोमाणी, लक्ष्मीकांत सोमाणी, गोविंद सोमाणी, राधेश्याम सोमाणी, बंकटलाल राठी, महेंद्र भुतडा, नंदकिशोर भुतडा, बाबूसेठ, सीए दामोदर खंडेलवाल, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, मनोज सारडा, मधू करवा, गिरीश भैया, आनंद राठी, श्रीकिसन व्यास, अजय सारडा, नरेश डागा, बालकिसन डागा, महेंद्र सोनी, विशाल मेहता, संजय टावरी, दीपक राठी, करपेकर, रवि ठाकुर, संकेत खंडेलवाल, प्रतीक राठी, लक्ष्मण बुंदेले, सुरेश लड्ढा, मदन सोनी, श्याम राठी, गिरीश मानका, मनोहर मालपाणी, शांति सारडा, संजय धुत, गोकुल बूब, बाबूसेठ टवाणी, मनोज सारडा, मधु करवा, नरेश डागा, दीपक राठी, रवि ठाकुर, गोकुल बूब, बालकिसन डागा, किशोर पनपालिया, मनूभाई जव्हेरी, आनंद राठी, भरत तापडिया, विजय राठी, गौरव झंवर, गिरीश लड्ढा, विजय बुच्चा, भगवान कलंत्री, चूड़ासामा, गोपाल पनपालिया, हरीशभाई संतोषिया, प्रवीण बुंदेले, रविभाऊ देशमुख, प्रणव चौधरी, प्रा. डॉ. नितिन चवाळे, साईंनाथ जवेरी, दयाशंकर केशरवानी, अविनाश कुर्हेकर, सुरेश लड्ढा, संजय मंत्री, महेंद्र पांढरे, अशोक सोनी, बाळकृष्ण डागा, सोहित चौधरी, राहुल चढ्ढा, रोहित खुराणा, आनंद राठी, अनुष भैया, दीपक राठी, श्याम राठी, गिरीश मानका, अनुराग सादानी, दर्शन जाजू, शुभम मालानी, कृष्ण दम्मानी, शुभम मंडवाले, निशांत गोहिल, पलाश नानवानी, कैलाश नानवानी, सुभाष चांडक, चांदूलाल बजाज, गिरीश लड्ढा, शांति सारडा, सुशील सारडा, नितिन दोडेजा, प्रतीक राठी, आयूष भुतडा, यश भुतडा, सौरभ मेहता, सरला भुतडा, सुचिता भुतडा, रीना मोहता, शीतल सोमाणी, मीता बुच्छा समेत रक्तदान समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button