अमरावतीमहाराष्ट्र

शंभू राजे बलिदान दिवस पर रक्तदान

धर्मवीर फाउंडेशन का आयोजन

* 30 लोगों ने दिया खून
अमरावती / दि. 29– धमर्र्वीर फाउंडेशन द्बारा छत्रपति संभाजी महाराज बलिदान मास उपलक्ष्य आज रक्तदान शिविर का आयोजन श्री संभाजी महाराज समिति और पीडीएमएमसी ब्लड बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. 30 से अधिक युवाओं ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव बढे और सायन राठोड ने विशेष परिश्रम किया.
उसी प्रकार रक्तदान समिति के महेंद्र भाई भूतडा, कुणाल उमेश जाधव,योगेन्द्र मोहोड, सीमेशभाई श्राफ, मयूरेश सातव, सौरभ सोनी, मंगेश येते, तुषार पुसतकर, धीरज भोंडे, श्रीकांत सदार, कुणाल चव्हाण, शुभम आडे, देव राठोड, राज गवई, श्रीरंग वीरखरे, ऋषिकेश सातव, अनिकेत सारंगपुरे, देवाशीष अंबाडकर, राहुल इंगले, विजय वानखडे, तेजस दाभाडे, चेतन पाचगुडे, जयकुमार मेश्राम, ऋतिक मोहोड, गोकुल खंडार, पवन म्हाला आदि का योगदान रहा.
पीडीएमएमसी की रक्तपेढी के डॉ. आशीष तायडे, डॉ. चेतना अग्रवाल, डॉ. गौरी जगताप, डॉ. हर्षदा समरीत, शफी शेख, सचिन काकडे, भागवत गुडधे, वंदना चौधरी, तृप्ती गावंडे, प्राजक्ता गुल्हाने, हारीश खान, प्राची महल्ले आदि ने रक्त संकलन में सहकार्य किया.

Back to top button