अमरावती

केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में रक्तदान शिबिर 11 जनवरी को

शिक्षक व विद्यार्थियों से किया सहभाग लेने का आहवान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – स्थानीय केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में स्व. राधावल्लभ हेडा की स्मृती में 11 जनवरी को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक रक्तदान शिबिर का आयोजन महाविद्यालय सभागृह में किया गया है. जिसमें सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थियों से रक्तदान शिबिर में सहभाग लेकर रक्तदान करने का आहवान गणेशदास राठी छात्रालय समिति अध्यक्ष वंसतकुमार मालपानी, संस्था सचिव नंदकिशोर कलंत्री व प्राचार्य विजय कुमार भांगडिया ने किया.
कोरोना प्रादुर्भाव की वजह से संपूर्ण देश त्रस्त है. ऐसे समय में रक्त की ज्यादा आवश्यकता होती है. ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर इस पावन कार्य में अपना योगदान विद्यार्र्थी, पालक, शिक्षक व सभी नागरिक दें, ऐसा आहवान आयोजकों द्बारा किया गया है. इस रक्तदान शिबिर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर अपना सहकार्य करें ऐसा आयोजको द्बारा कहा गया है.

Back to top button