संत गाडगे बाबा पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रक्तदान शिबिर
21 दिसंबर को महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय में आयोजन
अमरावती/दि. 17 – संत गाडगे बाबा पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मेंं स्थानीय अस्मिता शिक्षण द्वारा संचालित महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय पार्वती नगर यहां 21 दिसंबर को रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया है. जिसमें अधिक से अधिक नागरिकोें से सहभाग लेने का आहवान प्राचार्य डॉ. मीनल ठाकरे ने किया है. कोरोना की पार्श्वभूमि पर रक्त की किल्लत को ध्यान में रखते हुए संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा गाडगे बाबा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में स्नेहानुबंध अभियान अंतर्गत रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया है.
रक्तदान शिबिर का उद्घाटन रसोयो विभाग संचालक रमेश बुरंगे के हस्ते किया जाएगा, तथा प्रमुख अतिथि के रुप में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम सुंदर निकम उपस्थित रहेंगे. समाज में अनेक विषयों के लिए पर्याय हो सकता है, किंतु रक्त को दूसरा पर्याय नहीं है. रक्त की आवश्यकता सभी को होती है. रक्त धर्म,लिंग, जात, पंथ, वर्ण में भेदभाव नहीं समझता आज रक्त की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए युवाओं ने आगे आकर रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान भी यह मानवता का एक भाग है. इसमें सभी नागरिकों ने बडी संख्या में उपस्थित रहने का आहवान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीनल ठाकरे ने किया है. अधिक जानकारी के लिए डॉ. प्रशांत ठोके के मो. नं.9730540897 अथवा प्रा. विद्या अंभोरे के मो. नं.9503876186 पर संपर्क किया जा सकता है.