अमरावतीमुख्य समाचार

मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान का लक्ष्य

पेढ़ियों को निर्देश, शिविर में डोनर्स को डिजिटल सर्टिफिकेट

अमरावती/दि.16- देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर दौरान सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. इस उपलक्ष्य पूरे पखवाड़े में रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश देशभर की रक्तपेढ़ियों को दिये गए हैं. रक्त यूनिट जमा करने का लक्ष्य दिया गया है. सभी डोनर्स को डिजिटल प्रमाणपत्र दिए जाएंगे.
अमरावती में रक्तपेढ़ी अधिकारी डॉ. काकडे ने बताया कि पिछले वर्ष भी ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्देश प्राप्त हुआ था. इस बार भी अनेक शिविरों का आयोजन होने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने शिविर आयोजित किया है जो रविवार को राजापेठ स्थित पार्टी कार्यालय में होगा. गणेशोत्सव होने से अनेक संस्था और संगठनों ने शिविर हेतु आवेदन दिए हैं. डोनर को मैन्युअल सर्टिफिकेट दिया जाता है. लेकिन इस बार स्पष्ट निर्देश है कि डोनर को ई-रक्तकोष की वेबसाइट से ही सर्टिफिकेट डाउनलोड करके देने होंगे.
उधर महानगरों से प्राप्त समाचार के अनुसार केंद्र के सर्कुलर पश्चात नेताओं में रक्तदान शिविर के आयोजन की होड़ मची है. जिससे रक्तपेढ़ियों को रक्त यूनिट के नियोजन करने कहा गया है.

Related Articles

Back to top button