अमरावती

कल शहीदों को रक्तदान से श्रध्दांजलि

शहीदों के माताओें की होगी रक्ततुला

  • टोम्पे महाविद्यालय ट्रस्ट ने किया आयोजन

चांदूर बाजार/दि.11 – कोरोना महामारी के दौर में इन दिनों राज्य में बडे पैमाने पर रक्त की किल्लत महसूस हो रही है. इसलिए स्थानीय टोम्पे महाविद्यालय ट्रस्ट ने स्व. संजय टोम्पे व स्व. समीर देशमुख की स्मृति में शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित करने के लिए 12 जनवरी को रक्तदान शिविर आयोजीत किया है. फुबगांव के शहीद जवान विजय वासुदेव पलसपगार को रक्तदान से श्रध्दांजलि अर्पित की जाएगी.
मंगलवार 12 जनवरी को सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर और दोपहर 1.30 बजे शहीद जवान पलसपगार की मातोश्री शोभाताई की रक्ततुला की जाएगी. स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के स्नेहानुबंध अभियान अंतर्गत युवक दिन पर स्थानीय गोसी टोम्पे महाविद्यालय में यह कार्यक्रम रखा गया है. प्रमुख अतिथि के रूप में नगराध्यक्ष नितीन कोरडे, आरएमओ डॉ. रवि भूषण, अंबादेवी संस्थान के सचिव रविंद्र कर्वे, किशोर बेंद्रे, तहसीलदार धीरज स्थूल, थानेदार सुनिल किनगे, डॉ. राजेश बुरंगे उपस्थित रहेंगे. शहीद जवानों की स्मृति में युवकों से बडी संख्या में उपस्थित रहकर शिविर में रक्तदान करने का आवाहन आयोजक द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button