अमरावतीमहाराष्ट्र

देशपांडे के बर्थ डे पर कल रक्तदान

अमरावती/दि. 12-शहर के प्रसिध्द विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे के जन्मदिन पर कल रविवार 13 अप्रैल को विविध उपक्रम और आयोजन रखे गये हैं. इसी कडी में अंबापेठ स्थित उजंबावाडी में सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर के आयोजन की जानकारी प्रशांत देशपांडे मित्र परिवार ने दी. उल्लेखनीय है कि एड. देशपांडे विश्व ख्याति की हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के पदाधिकारी भी है. उसी प्रकार शहर की पहली महिला महापौर विद्याताई विजयराव देशपांडे के सुपुत्र हैं. अनेक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल संगठनों में देशपांडे पदाधिकारी है.

Back to top button