
अमरावती प्रतिनिधि/दि.23 – शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की जयंती पर व दिवंगत दिगंबर डहाके, अमोल निस्ताणे, सोमेश्वर पुसदकर, संजय बंड की स्मृति में कल रविवार 24 जनवरी की सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर साईनगर स्थित साईबाबा मंगल कार्यालय में होगा.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में महिला संगठिका श्रीमती प्रीति बंड, जिला प्रमुख सुनील खराटे, नाना नागमोते, जिला प्रमुख दिनेश बूब, राजेश वानखडे, सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर, महिला मोर्चा प्रमुख वर्षा भोयर, मनीषा टेंभरे, सह संपर्क प्रमुख प्रदीप वडनेरे, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, महानगर प्रमुख पराग गुडधे, वसंत गौरखेडे, विभा गौरखेडे आदि उपस्थित रहेंगे.
शिवसैनिकों को बहुसंख्या में उपस्थित रहने का आह्वान अभिजित वडनेरे, अनिल नंदनवार, अजय बंड, वैभव इंगोले, उदय चौधरी, गजानन डोंगरे, योगेश वानखडे, निखिल साव, शंतनु जुनघरे, अतुल थोटांगे, अनिकेत आजबे, प्रज्वल देशमुख, सागर निंबेकर, गणेश दुधाने, उमेश तिवारी, राजू तायडे, बालासाहब विघे, सचिन पिंजरकर, राहुल कलसे, अनिकेत खोडे, राजेश मानकर, प्रतिक तोंडे, प्रतिक कुटे, आर्यन शिरभाते, राहुल रंगे समेत साईनगर स्थित शिवसेना, युवा सेना के सैनिकों ने किया है.