* 365 दिन शिविर आयोजन अभियान
अमरावती /दि.15– राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा अपनाए गये वर्ष के 365 दिन रक्तदान शिविर आयोजित करने के संकल्प में आज प्रीति तट्टे की पहल से सांसद के जनसंपर्क कार्यालय में ही शिविर का सफल आयोजन किया गया. समाचार लिखे जाने तक 21 युवाओं ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. इर्विन रक्तपेढी की टीम ने रक्त संकलन किया.
शिविर के सफल आयोजन में वैदेही उपासने, रविकिरण वाघमारे, रमेश वर्हाडे, छाया वानखडे, धीरज चौधरी, गिरीष काले आदि का सहयोग मिला. युवाओं को रक्तदान पश्चात हाथोंहाथ प्रमाणपत्र प्रदान किये गये. गत पखवाडे भर से रक्तदान अभियान सतत है. सैकडों यूनिट रक्त संकलन हो चुका है.