अमरावती

‘उस’ मरीज का लिया गया ब्लड सैम्पल

कोविड टीकाकरण की वजह से बाया हाथ हो गया है बेकाम

नांदगांव पेठ/दि.18– कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों टीके लगाने के बाद नांदगांव पेठ निवासी हरिदास याउल नामक व्यक्ति का बाया हाथ पूरी तरह से नाकाम हो गया था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम ने विगत शुक्रवार को नांदगांव पेठ पहुंचकर हरिदास याउल की स्वास्थ्य जांच की तथा उसके रक्त का सैम्पल लेकर जिला सामान्य अस्पताल की प्रयोगशाला में भिजवाया गया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि, आखिर हरिदास याउल पर इंजेक्शन की यह रिएक्शन क्यों हुई है.
बता दें कि, हरिदास याउल ने जब कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था, तो उनका हाथ अंशत: सुन्न हो गया था और वैक्सीन का दूसरा टीका लगाये जाते ही उनका हाथ पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मच गया और मामले की खबर सामने आते ही माहुली जहांगीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. रविंद्र सिरसाट की टीम ने हरिदास याउल के घर जाकर उनका ब्लड सैम्पल लिया. जिसे जिला सामान्य अस्पताल की प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया. इसके साथ ही एक उच्च स्तरीय समिती द्वारा भी इस मामले की दखल लेते हुए अपनी जांच शुरू की गई है. ऐसे में जल्द ही इस मामले से जुडे सारे तथ्य सामने आयेंगे. वहीं स्वास्थ्य महकमे द्वारा की गई प्राथमिक जांच में पता चला है कि, हरिदास याउल को यह बीमारी सिर की नस व रिढ की हड्डी से संबंधित समस्या की वजह से हुई है और इसका टीकाकरण से कोई सीधा संबंध नहीं है. किंतु जब तक उच्च स्तरीय समिती की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो जाती, तब तक इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.

Related Articles

Back to top button