* रक्तदान की रफ्तार भी हुई सुस्त
* स्वास्थ्य विभाग ने किया रक्तदान का आवाहन
अमरावती/दि.15 – जिले में रुग्णसेवा का जिम्मा संभालने वाले जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक में अब खून की किल्लत पैदा हो गई है. इसके साथ ही जिले की निजी ब्लड बैंकों में भी कुछ इसी तरह की स्थिति रहने के चलते कई जरुरतमंद लोगों को समय पर रक्त की आपूर्ति नहीं हो पा रही. ऐसे में रक्त का अभाव रहने के चलते कई शल्यक्रियाओं को स्थगित करना पड रहा है. इन दिनों भीषण गर्मी का मौसम रहने के चलते रक्तदान शिविरों का आयोजन लगभग नहीं के बराबर हो रहा है. जिसकी वजह से इस परिस्थिति निर्माण हुई है. ऐसे में मरीजों के लिए आवश्यक रक्त की जरुरत को ध्यान में रखते हुए रक्तदान करने का आवाहन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बार-बार किया जा रहा है.
बता दें कि, जिला सामान्य अस्पताल में रोजाना सैकडों मरीज इलाज हेतु भर्ती होते है और जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक जिले की एकमात्र सरकारी ब्लड बैंक है. जिसके चलते जिला स्त्री अस्पताल, विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल, उपजिला अस्पताल व ग्रामीण अस्पताल सहित किसी भी निजी अस्पताल में रक्त की जरुरत रहने वाले मरीजों को इसी ब्लड बैंक से रक्त की आपूर्ति की जाती है. इस ब्लड बैंक के अलावा जिले में 4 निजी ब्लड बैंक भी है. इन सभी ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविरों के जरिए संकलित होने वाले रक्त को संरक्षित रखा जाता है. ताकि वक्त जरुरत पडने पर यह रक्त जरुरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जा सके. परंतु इस समय अप्रैल से जून माह तक सभी स्कूलों व महाविद्यालयों में अवकाश चल रहा है. साथ ही भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए रक्तदान शिविरों का आयोजन भी काफी हद तक सुस्त है.
अमरावती जिले में लगभग 24 सरकारी व 150 से अधिक निजी अस्पताल है. जहां पर रोजाना हजारों मरीज भर्ती रहते है और इनमें से कई मरीजों को रक्त की जरुरत भी पडती है. परंतु इन दिनों किसी भी ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता बेहद कम है. ऐसे में कई बार रक्त की किल्लत का सामना करना पड रहा है.
* सिकलसेल व थैलेसिमिया के मरीजों को लगता है रक्त
इर्विन अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले सिकलसेल व थैलेसिमिया के मरीजों को रोजाना ही रक्त की जरुरत पडती है. वहीं दूसरी ओर इमरजन्सी में आये दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को भी रक्त चढाना पडता है. इसके अलावा जिला स्त्री अस्पताल में भर्ती होने वाली गर्भवती महिलाओं में हिमोग्लोबिन की कमी रहने पर उन्हें भी रक्त उपलब्ध कराना पडता है.
* इस तरह है रक्त का स्टॉक उपलब्ध
मंगलवार की शाम 5 बजे तक ई-रक्तकोष पर जिले की ब्लड बैंकों में उपलब्ध रक्त की जानकारी के मुताबिक इर्विन की ब्लड बैंक में 32 यूनिट, परतवाडा की डॉ. सदानंदजी बरमा ट्रस्ट ब्लड बैंक में 20 यूनिट, संत गाडगे बाबा ब्लड बैंक में 6 यूनिट व डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में केवल 1 यूनिट रक्त उपलब्ध था. वहीं बालाजी ब्लड बैंक मेें इस समय एक भी यूनिट ब्लड उपलब्ध नहीं है.
* गर्मी के दिन रहने और शालाओं व महाविद्यालयों में अवकाश जारी रहने के चलते रक्तदान शिविरों का आयोजन बेहद कम हो रहा है. जिसकी वजह से रक्त की मांग और उपलब्ध ब्लड स्टॉक में काफी अधिक फर्क दिखाई दे रहा है. मरीजों हेतु रक्त की जरुरत को ध्यान में रखते हुए नागरिकों ने स्वयंस्फूर्त रुप से रक्तदान हेतु आगे आना चाहिए. साथ ही अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर भी आयोजित किये जाने चाहिए.
– डॉ. दिलीप सौंदले,
जिला शल्यचिकित्सक,
जिला सामान्य अस्पताल, अमरावती.