अमरावतीमुख्य समाचार

रिम्स में शुरु हुआ ब्लड स्टोरेज यूनिट

दूसरी वर्षगांठ पर अस्पताल में एक ओर सुविधा उपलब्ध

* दो वर्ष की अल्पावधि में विश्वासपूर्ण ख्याती अर्जित की रिम्स ने
अमरावती/ दि.27 – दो वर्ष पूर्व 26 जनवरी 2021 को लोकार्पित हुए रेनबो इंस्टीट्युट ऑफ मेडिकल साइसेंस यानी रिम्स अस्पताल ने कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी स्थापना के दो वर्ष पूर्ण कर लिये है. विगत दो वर्षों से विश्वासपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ख्याती अर्जित कर चुके रिम्स अस्पताल में दूसरी वर्षगाठ के अवसर पर ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरु किया गया. ताकि इस अस्पताल में गंभीर स्थिति वाले मरीजों के लिए जरुरत पडने पर तुरंत ही रक्त उपलब्ध कराया जा सके.
गत रोज गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिम्स अस्पताल में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन करने के साथ ही अस्पताल का व्दितीय वर्षगांठ समारोह भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पीडीएमसी के डीन डॉ. ए. टी. देशमुख एवं जिला रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा के हाथों समारोहपूर्वक ध्वजारोहण करने के साथ ही रिम्स अस्पताल की ओपीडी का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर रिम्स अस्पताल के संचालक डॉ. श्याम राठी सहित डॉ. प्रफुल कडू, डॉ. संगीता कडू, डॉ. चंद्रकांत राठी, डॉ. रामअवतार सोनी, डॉ. प्रसन्ना राठी, डॉ. सुयोग राठी, डॉ. नितीन जयस्वाल, डॉ. स्नेहल राठी, डॉ. पूनम राठी, डॉ. पुष्पा सोमवंशी, डॉ. ललिता मुलमुले, डॉ. दिनेश पहलाजानी, डॉ. किर्ती सोनी, डॉ. सोहम घोरमोडे, डॉ. विभूती बूब व डॉ. हितेश गुल्हाने तथा अस्पताल के सभी चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, बेहतरीन गुणवत्ता वाली अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं रिम्स अस्पताल में एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गई है और इस अस्पताल में मरीजों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु 100 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहती है. इस अस्पताल की ओपीडी में विगत दो वर्ष के दौरान 1 लाख से अधिक मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई है तथा 10 हजार से अधिक मरीजों का इस अस्पताल में भर्ती रखकर इलाज किया गया, जिसमें से लगभग 2 हजार मरीज बेहद गंभीर स्थिति वाले थे. जिनका रिम्स अस्पताल में योग्य व समूचीत इलाज किया गया. साथ ही इस अस्पताल इन दो वर्षों के दौरान 5 हजार से अधिक शल्यक्रियाएं हुई व करीब 5 हजार डायलिसीस हुए साथ ही इस अस्पताल में लगभग 1 हजार कैथलैब प्रोसिजर हुई और 500 से अधिक हाईरिस्क डिलेवरी हुई. इन सभी चुनौतियों को तमाम अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त रिम्स अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों व्दारा सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया. अस्पताल की व्दितीय वर्षगांठ के अवसर पर रिम्स अस्पताल के प्रबंधन व्दारा एक बार फिर अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा गया है कि, वे मरीजों के स्वास्थ्य हेतु सप्ताह के सातों दिन सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबध्द है.

 

Back to top button