अमरावतीमहाराष्ट्र

दिपनगर में रक्त जांच शिविर

श्रीकृष्ण भक्त मंडल का आयोजन

अमरावती/दि. 6– स्थानीय दिपनगर के प्रांगण में श्रीकृष्ण भक्त मंडल व पिनाक पैथॉलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह अंतर्गत 4 फरवरी को रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में हिमोग्लोबीन, थाईरॉईड, मधुमेह के लगभग 100 मरीजों की जांच की गई.
रक्त जांच शिविर का उद्घाटन गजानन चर्‍हाटे, अण्णासाहेब धोटे के हस्ते किया गया. इस दौरान पिनाक पैथॉलॉजी प्रमुख लोखंडे और उनके सहायक का सत्कार किया गया. इस समय श्रीकृष्ण भक्त मंडल के सतीश ढेपे, रमेश निलंगे, प्रकाश लकडे, विजय अनासाने, विजय कदम, किशोर मानकर, प्रकाश भेंडे, संजय गणगणे, श्रीकांत जोशी, मुकेश पिहुलकर, प्रमोद कडू, सुखदेव हेडाऊ, वैशाली ढेपे, वर्षा फुसे, नंदा कडू, जयश्री गायगोले, मीना उदावंत उपस्थित थे.

Back to top button