अमरावती

एकवीरा मंगल कार्यालय में रक्त जांच शिविर

500 से अधिक लोगों ने करवाई रक्त की जांच

* जेसीआई अमरावती गोल्डन प्रिन्सेस का उपक्रम
अमरावती/दि.19– स्थानीय एकवीरा मंगल कार्यालय में जेसीआई अमरावती गोल्डन प्रिन्सेस द्बारा भव्य रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें पुरूषोें के लिए 6600 रूपये और महिलाओं के लिए 7100 रूपये में की जानेवाली जांच थायरोकेयर जैसी एशिया की एक प्रतिष्ठित कंपनी द्बारा जेसीआई अमरावती गोल्डन प्रिन्सेस के माध्यम से मात्र 1100 रूपये में करवाई गई. शिविर में 500 से अधिक लोगों ने रक्त की जांच करवाई.
रक्तजांच शिविर का उदघाटन पीजेड पी के राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश खंडेलवाल के हस्ते किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधिकारी स्व. मनोहरराव काले की प्रतिमा का पूजन मान्यवरों के हस्ते किया गया. इस समय मार्गदर्शक ज्ञानेश्वर टाले, अनिल मुणोत, निर्मल मुणोत, विजय काकाणी, महेन्द्र चांडक, बेहरे सर, जोन निदेशक सौरभ डागा, उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम झंवर, पूर्व अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सारंग राउत, कुशाल झंवर, अपर्णा ठाकरे उपस्थित थे.
शिविर को सफल बनाने में नीलिमा टाके, पवन मानकर, वर्षा हरणे, वन रेंजर परिक्षेत्र वडाली सहित पुलिस महकमे के अधिकारी एवं कर्मचारी वैशाली यादव, दीपाली बाभुलकर, आरती देशमुख, रश्मी नागलकर, सपना विधाले, स्वाती टोंगले, अनुराधा नेरकर, वैशाली धाकुलकर, शिल्पा कराले, सरिता दासवानी, डॉ. भावना उताणे, डॉ. रसिका राजनकर, सुचिता बर्वे, नम्रता भोयर, विभा देशमुख, डॉ. रूपाली कावरे, मीनल देशमुख, सूचिता चेके, रूपा धांडे, लीला झंवर, सुरेन्द्र जाधव, राजेन्द्र देशमुख, रूपेश वानखडे एवं एकवीरा मंगल कार्यालय के प्रबंधक शरद अग्रवाल ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button