बिजीलैंड के चुनाव की पूर्व संध्या पर रक्तरंजित वारदात
गिरीष भूतडा पर हुआ जानलेवा हमला
* गिरीष के भाई विजय भूतडा है चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
* चुनावी मिटींग के दौरान ही हुई हमले की वारदात
* 4 हमलावरों की हुई गिरफ्तारी, तीन की तलाश जारी
अमरावती/दि.8 – शहर के सबसे बडे कपडा व्यापारी संकुल बिजीलैंड के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले बिजीलैंड व्यापारी सामाजिक संगठन का आज शनिवार को चुनाव हो रहा है. वहीं इस चुनाव से पहले बीती रात बिजीलैंड व्यापारी सामाजिक संगठन के मौजूदा अध्यक्ष तथा इस चुनाव में भी अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी रहने वाले विजय भूतडा के भाई गिरीष भूतडा पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें गिरीष भूतडा और फायटर से वार करते हुए उन्हें लहुलूहान कर दिया गया. अमूमन व्यापारिक संगठनों के चुनाव हमेशा ही बडे शांतिपूर्ण माहौल और सौहार्दपूर्ण तरीके से होते है. ऐसे में बिजीलैंड व्यापारी सामाजिक संगठन के चुनाव से एक दिन पहले हुई इस हमले की वारदात के चलते शहर के व्यापारियों में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक बीती रात गिरीष भूतडा अपने भाई एवं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय भूतडा के प्रचार हेतु बिजीलैंड में चुनावी मिटींग कर रहे थे. उसी दौरान कुछ लोग राकेश वंगानी (52, गोविंद नगर) की दुकान पर पहुंचे तथा उन्हें अब उनके बेटे भूषण वंगानी के साथ बिना किसी बात के गालिगलौज करने लगे. चूंकि जिसकी शिकायत उन्होंने एसोसिएशन से की और एसोसिएशन ने दोनों पक्षों को समझाया. इस समय गालिगलौज करने वालों में पास ही स्थित एक दुकान में काम करने वाले वैभव नामक युवक का समावेश था. जिसने अपने 5-6 साथियों के साथ दोबारा आकर गालिगलौज की. इस समय दुकान में राकेश वंगानी व भूषण वंगानी के साथ ही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय भूतडा व उनके भाई गिरीष भूतडा भी थे. इन सभी लोगों ने गालिगलौज करने के साथ ही गिरीष भूतडा पर फायटर से वार कर दिया. जिसमें गिरीष भूतडा की आंख और नाक के पास काफी गंभीर चोटे आयी है. इसकी शिकायत मिलने पर नांदगांव पेठ पुलिस ने धारा 324 के तहत मामला दर्ज करते हुए वैभव दुर्योधन आठवले, अतुल अशोक मोहोड, रितेश विजय आठवले व अश्विन सुबोधन आठवले को अपनी हिरासत में लिया. वहीं तीन अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.