प्रतिनिधि/ दि.२१
मंगरुलपीर – खापरी कान्होबा ग्राम में कल शाम दो परिवारों में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई व तीन गंभीर रुप से घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम को खापरी कान्होबा के पारधी परिवार के दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें कुंडलिक पवार की तीष्ण हथियार से हत्या कर दी गई.
कुंडलिक पवार और प्रकाश पवार यह दोनो सगे भाई थे. दोनो ही परिवारों में अनेक वर्षो से विवाद था. अंतर कलह के चलते दोनो परिवार एक दूसरे से भिड गए कुदाली और लोहे की राड से एक दूसरे पर हमला किया, जिसमें कुंडलिक पवार (६५) के सर पर मार लगने की वजह से उसकी जगह पर ही मौत हो गई. तथा कुंडलिक पवार का बेटा रंणजीत पवार, कंठा पवार, समाधान पवार गंभीर रुप से घायल हुए. घायलों को तुरंत उपचार के लिए मंगरुलनाथ स्थित अस्पताल में भिजवाया गया. वहां से उन्हें जिला अस्पताल वाशिम उपचार के लिए भिजवाया गया. इस प्रकरण में आसेगांव पुलिस द्वारा १० आरोपियोंं को गिरफ्तार किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक वंसत परदेसी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी यशवंत येडगे घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की निष्पक्ष जांच करने के आदेश आसेगांव पुलिस को दिये.