अमरावतीविदर्भ

मासोद में २ गुटों में खूनी संघर्ष

(Bloody conflict between two groups in Masoda)

प्रतिनिधि/दि.२१

अमरावती – मासोद ग्राम में मामूली बात पर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें २ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, फ्रेजरपूरा पुलिस ने दोनों गुटों के ९ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बुधवार की शाम हुई इस घटना से मासोद ग्राम में तनाव बन गया था.

मामूली बात पर विवाद

मासोद ग्राम निवासी गुणवंत आनंदराव खंडारे तथा नीलेश दिनेश बोरकर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, यह झगडा देखते ही देखते संघर्ष में तब्दील हो गया. दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे पर हथियारों से हमला किया. जिसमें दोनों गुटों ने जमकर पथराव करने से कई लोगों को मामूली चोट आई. इस घटना से यहां तनाव की स्थिति बन गई. सूचना पर फ्रेजरपुरा पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों पर मामले दर्ज किए. आरोपी उमेश बोरकर, दिनेश बोरकर, रोहन बोरकर, प्रतिक बोरकर, तथा एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसी तरह दिनेश बोरकर की रिपोर्ट पर गुणवंत खंडारे, बालासाहब खंडारे, छोटू खंडारे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button