अमरावती

नेरपिंगलाई में दो गुटों में खूनी संघर्ष

छह लोग घायल

अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – पुरानी रंजिश के चलते मोर्शी तहसील के नेरपिंगलाई गांव में दो समूह में खूनी संघर्ष हुआ. इस खूनी संघर्ष में दोनों गुट के छह लोग घायल हो गए है. जिसके बाद एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. शिरखेड पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इनमें से तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गए युवकों का नाम प्रतिक उर्फ गोलू प्रकाश जानोरकर, अमित गाडे और नेरपिंगलाई निवासी प्रफुल दापुलकर का समावेश है. मिलिंद वडनेरकर की शिकायत पर शिरखेड पुलिस ने प्रतिक, अमित और प्रफुल्ल इन तीनों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने तथा जान से मारने की धमकी देने का अपराध दर्ज किया है. घायल वडनेरकर ने अपनी शिकायत में बताया कि पुराने विवाद को लेकर गालीगलौच करते हुए चाकू व गुप्ती से हमला किया गया है. वहीं प्रतिक उर्फ गोलू जानोरकर ने भी शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बताया कि पुरानी रंजिश में मिलिंद वडनेरकर, प्रशांत कुर्‍हेकर, घनश्याम होले, गौरव भोजने, ऋषभ वडनेरकर, विजय कालमेघ ने लाठियों व चाकू से हमला किया है. इस हमले में वह तथा उसके कुछ साथी जख्मी हुए है.

Related Articles

Back to top button