अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – अमरावती शहर में बीते एक महीने से खूनी संघर्ष की घटनाएं तेजी से सामने आ रहीे है. छोटे से छोटे विवाद में भी चाकू, छुरियां और खंजर निकालने में लोग पीछे नहीं हट रहे है.बेखौफ होकर हमलावर घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे है. जिसके चलते शहर में रहने वाले नागरिकों में खौफ बढने के साथ ही हमले की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस को भी काफी चुनौतियाेंं का सामना करना पड रहा है. मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले रुख्मिणी नगर में रहने वाले बाम्बे सलुन के संचालक संदीप नांदुरकर पर मंगलवार की दोपहर में भारत यादव ने चाकू से हमला कर दिया. पता चला है कि दोनों के बीच पुराने विवाद को लेकर बहस हुई थी. यह विवाद इतना बढ गया था कि भारत यादव ने अपने पास का चाकू निकालकर संदीप नांदुरकर की कमर पर वार कर दिया और वहां से फरार हो गया. सलुन दुकान में खून से लथपथ अवस्था में पडे संदीप को जिला सामान्य अस्पताल लाया गया. अस्पताल के पुलिस ने संदीप का बयान दर्ज किया. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने आरोपी भरत यादव को हिरासत में लेकर विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. वहीं दूसरी ओर नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में भी एक दूसरे पर चाकू चलाने की घटना सामने आयी है. यहां के अलीम नगर परिसर में रहने वाले अकरम खान फिरोज खान नामक युवक व शेख सादीक शेख अरुम के बीच बीते दो दिनों से मामुली बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. सोमवार की देर रात दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद दोनों को अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. अकरम खान की शिकायत पर पुुलिस ने शेख अहमद व शेख साजिद के खिलाफ अपराध दर्ज किया. वहीं शेख साजिद की शिकायत पर अकरम खान और मन्नान नामक युवक पर धारा 324, 504 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.