अमरावती

बंद घर फोडकर सोने के जेवरात उडाए

पारडी कुंभारगांव की घटना, 44 हजार का माल चुराया

  • आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में

अंजनगांव सुर्जी/प्रतिनिधि दि.६ – रहिमापुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले कुंभारगांव स्थित बंद घर फोडकर 44 हजार रुपए के सोने के जेवरात अज्ञात चोरों ने चुरा लिये. संदेह पर पुलिस ने घर के पास रहने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपी को न्यायालय ने 7 सितंबर तक पुलिस हिरासत सुनाई है. यह घटना 4 सितंबर को घटीत हुई.
घर में कोई न रहने का लाभ उठाते हुए पडोसी ने ही हाथ साफ करने की जानकारी मिली. बेबीताई कावरे यह पारडी कुंभारगांव में बेटे प्रज्वल के साथ रहती है. बेबीताई की तबीयत खराब हो जाने से उन्हें अकोला में भर्ती किया था. वहां से यह दोनों शनिवार को घर वापस आये तब सामने के दरवाजे का ताला खोलकर देखा तो घर के भीतरी दरवाजे का ताला टूटा हुआ प्रज्वल को दिखाई दिया. पास में एक लोहे की सलाख पडी थी. भीतर जाकर देखा तो बेडरुम में रहने वाली लोहे की अलमारी का दरवाजा खुला था और अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ दिखाई दिया. अलमारी में रखी हुई 4 ग्राम सोने की अंगुठी, जिसकी कीमत 12 हजार 260 रुपए है और अष्टकोनी सोने का मंगलसूत्र जिसकी कीमत 30 हजार रुपए है और अलमारी में रखी हुई नगद 2 हजार रुपए इस तरह कुल 44 हजार 260 रुपयों का माल चोरी गया दिखाई दिया. यह चोरी पडोस में रहने वाले सौराज बानुबाकोडे ने की, इस तरह का संदेह अविनाश दशरथ कावरे ने रहिमापुर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में व्यक्त किया है. इस शिकायत पर पुलिस ने पारडी स्थित पडोस में रहने वाले सौराज बानुबाकोडे पर अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई थानेदार सचिन इंगले के मार्गदर्शन में बीट अमलदार पीएसआई सुरेंद्र रायबोले, पुलिस हेडकाँस्टेबल नागोराव जउलकर, उमेश नागदीवे आदि ने की. आरोपी को अंजनगांव सुर्जी न्यायालय में पेश किया तब न्यायालय ने उसे 7 सितंबर तक पुलिस हिरासत सुनाई. मामले की जांच रहिमापुर पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button