अमरावतीमुख्य समाचार

राउत के पुतले पर चलाए जूते फिर फूंक डाला

बालासाहब की शिवसेना का तीखा आंदोलन

* सिटी कोतवाली में शिकायत भी
अमरावती/ दि.23 – बालासाहब की शिवसेना के जिला प्रमुख अरुण पडोले के नेतृत्व में आज सैकडों कार्यकर्ताओं ने उबाठा नेता संजय राउत के विरुध्द जोरदार आंदोलन किया. राजकमल चौक पर राउत के पुतले पर पहले जूते-चप्पल चलाए फिर उसे फूंक डाला. इतने पर ही शिवसैनिक नहीं रुके, उन्होंने पार्टी नेताओं को बदनाम करने का आरोप राउत पर लगाकर सिटी कोतवाली में शिकायत दी. शिकायत में राउत पर भादंवि धारा 211, 153 अ, 500, 501, 504, 505-2 का केस दर्ज करने की मांग कर डाली. राउत के हिंदी वक्तव्य को भी शिकायत में जस का तस उल्लेख किया गया. राउत पर शिवसैनिकों ने राज्य सभा सदस्य राउत पर राजकिय पक्षों में व्देष भावना भडकाने का आरोप किया. शिंदे गट के सांसद श्रीकांत शिंदे पर जानबूझकर बदनाम करने, झूठे आरोप लगाने का इल्जाम पडोले ने राउत पर लगाया.
आंदोलन में बालासाहब की शिवसेना के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, सहप्रमुख आशिष ठाकरे, निशांत हरणे, जिलाध्यक्ष अरुणा इंगोले, शहर अध्यक्ष वृंदा मुक्तेवार, शहर प्रमुख तिवसा अर्पणा कल्हाणे, सेनाली देशमुख, ज्योती साहू योगेश मानेकर,सुरेश चव्हाण, नीतेश शर्मा, समीर कोरपे, चंदू आठवले, राजेश धोटे, संजय देवकर, अजमत शाह, निलेश कदम, मोहन साहू, धीरज राजूरकर, अनिल वानखडे, निलेश जाधव, गजानन किरी, पुरुषोत्तम बनसोड, प्रवीण दिधाते, सुधिर खंडार, विलास धांडे, सुशिल येवतीकर, गुणवंत हरणे, अक्षय कुलकर्णी, अनिल वानखडे, मनोहर वठे, चेतन वानखडे, किशोर कनसे, सुनील बनसोड, धर्मेंद्र मेहरे, आकाश खडसे आदि आंदोलन में जोशो-खरोश से शामिल हुए.

 

Back to top button