अमरावती
ऑनलाइन धोखाधडी कर बैंक खाते से 30 हजार उडाए
पुरानी वाशिंग मशीन बेचने का विज्ञापन देना महंगा पडा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – स्थानीय प्रशांत नगर के समीप रघुनंदन अपार्टमेंट में रहने वाले वेदांत परेश गुल्हाने नामक युवक ने पुरानी वाशिंग मशीन ओएलएक्स पर बेचने के लिए विज्ञापन दिया था तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने वेदांत को फोन कर वह आर्मी में रहने की बात कही और कहा कि उन्हें वाशिंग मशीन खरीदनी है, ऐसा कहकर पैसे भेजने की बात कहते हुए वॉट्सएप पर 7 से 8 बार क्युआर कोड भेजा और वह यूपीआई व्दारा स्कैन करने के लिए कहा. वेदांत गुल्हाने ने जैसे ही वह क्यूआर कोड स्केैन किया, उनके खाते से 30 हजार रुपए काटे गए. इस मामले की वेदांत गुल्हाने ने सायबर सेल में शिकायत दर्ज की. इस शिकायत पर पुलिस ने दफा 419, 420 तथा सूचना व तकनीकी कानून की धारा 66 (डी) के तहत अपराध दर्ज किया है.