अमरावती

चार लाख के जेवरात उडाए

घरकाम करने वाली महिलाओं पर संदेह

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – घर में स्वच्छता का काम करने वाली आयी हुई दो महिलाओं ने घर के 4 लाख रुपए कीमत के 80 ग्राम सोने के जेवरात रहने वाली पर्स चुराने का संदेह घर मालकीन ने किया है.
अलका रावसाहेब लकडे (66, हिंगासपुरे नगर) के निवास पर यह घटना हुई, ऐसा राजापेठ पुलिस ने बताया. संबंधित महिला जनवरी से मई 2021 तक लडके के यहां नागपुर में गई थी. कुछ दिन पहले ही वह अमरावती में हिंगासपुरे नगर में पहुंची. उन्होंने हमेशा घरकाम करन ेके लिए आने वाली महिला को बुलाने का प्रयास किया. किंतु उसके पास अतिरिक्त काम रहने से स्वयं न आते हुए पहचान की दो महिलाओं को लकडे के घर स्वच्छता का काम करने भेजा था. श्रीमती लकडे ने घर में कीचन की ट्राली में जेवरातों की बैग रखी थी. उसमें 17 ग्राम वजन के सोने की 5 अंगुठियां, 30 ग्राम के दो कंगन, 7 ग्राम का लॉकेट, 15 ग्राम की मोहनमाल, 8 ग्राम की चेन, 3 ग्राम के कान के रिंग इस तरह कुल 80 ग्राम वजन के सोने के कीमती जेवरात थे. श्रीमती लकडे ने ट्राली में जेवरात देखे तब वह नहीं दिखाई दिये. इस घटना की शिकायत राजापेठ पुलिस थाने में की गई. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. घर में सफाई करने के लिए आयी हुई दो अज्ञात महिलाओं पर उन्होंने चोरी का संदेह व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button