लोणी में बंद घर से लाखों के आभूषण उडाए

वरुड/ दि.1 – बेनोडा शहीद पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले लोणी गांव में अज्ञात चोर ने बंद घर को निशाना बनाकर लाखों रुपयों के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार लोणी के चंद्रनगर में रहने वाले नितीन आगरकर काम पर गए थे. इस समय उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि घर के सामने के दरवाजे का ताला व कुंडी टूटी है व दरवाजा भितर से बंद है. घर के पीछे का दरवाजा खुला होने से घर में जाकर देखा तो दोनों अलमारी खुली दिखाई दी. इसके बाद घर पहुंचने पर अलमारी की जांच करने पर 35 ग्राम वजन की सोने की चेन, 7 ग्राम सोने के कान के टाप्स, 5 ग्राम सोने की अंगुठी, दूसरी अलमारी में रखे 15 हजार की नगद, चांदी की पायल सहित 1 लाख 27 हजार रुपए के आभूषण गायब दिखाई दिये. नितीन आगरकर की शिकायत पर बेनोडा पुलिस ने धारा 454, 380 के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया हेै.