अमरावती
३१ अक्तूबर को दिखेगा ‘ब्लू मून’
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – ३१ अक्तूबर को ब्लू मून दिखायी देगा. जब कैलेंडर में एक ही महीने में दो पूर्णिमा आती है तब दूसरी पूर्णिमा के चांद को खगोल शास्त्र में ब्लू मून कहा जाता है. इस माह पहली पूर्णिमा १ अक्तूबर को थी. किसी भी दो पूर्णिमा में २९.५ दिन का अंतर रहता है. जिसकी वजह से जब पहली पूर्णिमा महीने की शुरुआत में आती है तब दूसरी पूर्णिमा उसी महीने के अंत में आती है. दूसरी पूर्णिमा के चांद को ब्लू मून कहा जाता है.