राज्य के आठ हजार केंद्रो पर होगी बोर्ड की परीक्षा
पाठ्यक्रम पर आधारित रहेगी प्रश्नपत्रिका, एक कक्षा में २५ छात्र बैठक व्यवस्था
अमरावती /दि. ९- कक्षा १० वीं और १२ वीं की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित हुआ है. बारहवी की परीक्षा २१ फरवरी तथा दसवीं की परीक्षा २ मार्च से शुरु होगी. राज्य के आठ हजार केंद्रों पर बोर्ड की परीक्षा ली जाएगी. एक कक्षा में २५ छात्र बैठक व्यवस्था रहेगी, ऐसा पुणे बोर्ड ने स्पष्ट किया है. कक्षा १२ वीं छात्रों की परीक्षा सर्वप्रथम शुरु होनेवाली है. १ से २० फरवरी दौरान बारहवी के छात्रों की प्रैक्टीकल एक्जाम होगी तथा इसके बाद लिखित परीक्षा शुरु होगी. इसके पूर्व १० फरवरी से कक्षा १० वीं के छात्रों के प्रैक्टीकल शुरु होंगे. तथा १ मार्च को प्रैक्टीकल खत्म होने के बाद लिखित परीक्षा शुरु होगी. फिलहाल कोरोना का भय कम होने से अब शाला वहां केंद्र नहीं बल्कि पहले ही तरह राज्य के आठ हजार केंद्रों पर परीक्षा होगी, ऐसा बोर्ड की सचिव अनुराधा ओक ने स्पष्ट किया है. लगभग ३० लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे. नकलमुक्त परीक्षा के लिए उडन दस्ते नियुक्त किए जाएंगे. छात्रों ने परीक्षा की पूर्व तैयारी कर तनावमुक्त वातावरण में परीक्षा देने का आह्वान भी अनुराधा ओक ने किया है. कोरोना काल में एक कक्षा में सीमित विद्यार्थी बैठक व्यवस्था व पाठयक्रम में २५ प्रतिशत कटौती की थी, लेकिन अब एक कक्षा में २५ विद्यार्थी परीक्षा देंगे. तथा शत प्रतिशत पाठयक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे, यह बात भी पुणे बोर्ड ने स्पष्ट की है.
मोबाइल से रहे दूर
दसवीं व बारहवी की परीक्षा में अच्छे अंक लेकर सफलता पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्नपत्रिका हल करना आवश्यक है. तथा वर्णनात्मक प्रश्न आसान हो इसके लिए स्वयं नोटस निकाले. अभ्यास का टाइम टेबल बनाएं. सुबह जल्दी उठकर अभ्यास करें. परीक्षा काल में मोबाइल दूर रखें.