अमरावती

बोर्ड स्तरीय यात्री सुविधा के सदस्यों ने रेल्वे स्टेशनोें का किया निरीक्षण

नागपुर, बल्लारशाह, चंद्रपुर व वर्धा स्टेशन का जायजा

अमरावती /दि. १४ – रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा गठित यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने ८ से १२ जनवरी दौरान मध्य रेल नागपुर मंडल के नागपुर, बल्लारशाह, चंद्रपुर और वर्धा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डॉ. राजेंद्र फडके, कैलाश वर्मा, विभा अवस्थी, अभिजीत दास ने उक्त स्टेशनों पर पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया. स्टेशनों पर उपलब्ध खानपान स्टॉल का निरीक्षण के दौरान यहां की साफ-सफाई, खाद्य सामग्री एवं पानी की बोतल की वैधता तिथि, लाइसेंस की वैधता तिथि आदि की जांच की गई. प्रतीक्षालय में साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, टायलेट, पानी के नल आदि का निरीक्षण किए तथा यात्रियों से स्टेशन में यात्री सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में चर्चा किया. प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई, पानी के नल, बैठक व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया तथा वर्तमान में उपलब्ध यात्री सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्था की प्रशंसा की. उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये यात्री सुविधा समिति का गठन किया गया है, यह समिति रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं जैसे स्टेशनों एवं गाडियों में पर्यावरण अनुकूल साफ सफाई, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था, पूछताछ कार्यालय, जन उद्घोषणा प्रणाली, संकेतक बोर्ड, पर्याप्त प्रकाश, पंखे एवं विद्युत सम्बंधी अन्य व्यवस्था, अन्य यात्री सुविधाएं जैसे शौचालय, स्नान गृह, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, वेटिंग हाल, प्लेटफार्म पर सिटिंग बेंचेस, व्हील चेयर्स, स्ट्रेचर्स, यात्री सुरक्षा, यात्रियों के साथ सौजन्य व्यवहार सुनिश्चित करना आदि का जायजा लेकर रेल मंत्रालय को रिपोर्ट देती है ताकि रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें. शुक्रवार १३ जनवरी को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक ऋचा खरे और यात्री सुविधा समिति के सदस्यों साथ बैठक ली गई. बैठक में यात्री सुविधा समिति सदस्यों द्वारा दिए गए सभी सुझावों पर जो मंडल रेल प्रबंधक के अधीनस्थ है, उनपर शीघ्र कारवाई शुरू की जाएगी तथा मुख्यालय से संबंधित सभी सुझावों को शीघ्र अति शीघ्र मुख्यालय भेजने के लिए आश्वस्त किया गया. बैठक में सदस्यों के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडमिन ) पी.एस. खैरकर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी ) जय सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटिल तथा अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button