अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शकुंतला रेल्वे का मार्ग देखने पहुंचे बोर्ड सदस्य

ब्रॉडगेज में बदलने की मांग

* अचलपुर को यवतमाल से जोडती है रेल लाइन
अमरावती/दि.13 – देश की एकमात्र निजी रेल लाइन शकुंतला को भी ब्रॉडगेज में बदलने की लंबे समय की मांग को देखते हुए आखिरकार रेल्वे बोर्ड के वित्त सभासद रुपा श्रीनिवासन आज यवतमाल पहुंच रहे हैं. वे प्रत्यक्ष रेल लाइन का अवलोकन कर जमीनी स्थिति का पता लगाएंगे. उसी प्रकार स्थानीय रेल अधिकारियों से प्रकल्प के रुपांतरण के विषय में महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे. अपेक्षित लागत और अन्य बातों पर विचार होने की जानकारी शासकीय सूत्रों ने दी.
उल्लेखनीय है कि, अचलपुर-मूर्तिजापुर-यवतमाल को जोडने वाली ब्रिटीशकालीन रेल लाइन शकुंतला को लगातार घाटे में चलने के कारण पिछले कुछ वर्षों से बंद कर रखा गया है. उसके स्थान पर आमान परिवर्तन की डिमांड क्षेत्र के सांसद और विधायकों ने उठाई. जिस पर रेल्वे ने विचार करने की बात संसद में कही थी. रेल्वे बोर्ड के सदस्य श्रीनिवासन के आने से निश्चित ही कह सकते हैं कि, रेल्वे डिमांड पर गंभीरता से विचार कर रहा है.
रेल्वे को 190 किमी की लाइन का परिवर्तन करते समय काफी काम करना पडेगा. इस रेल लाइन पर ब्रिटीश प्रतिष्ठान किलिक-निक्सन द्वारा संचालित सेंट्रल प्रोविन्स रेल कंपनी सीपीआरसी का आधिपत्य है. सबसे पहले तो रेल्वे को निजी कंपनी से यह रुट खरीदना होगा. उसके बाद आगे की बात होगी. रेल्वे ने घोषणा तो कर रखी है, ंकिंतु अभी तक फंड अलॉट नहीं किये गये और पूरी परियोजना ठंडे बस्ते में पडी है. रेल्वे ने इस लाइन पर शकुंतला ट्रेन को चलाते समय ब्रिटीश प्रतिष्ठान को वार्षिक 1 करोड रुपए चुकाये.
यह भी उल्लेखनीय है कि, यवतमाल अब रेल लाइन से जुड गया है. यवतमाल-नांदेड रेलमार्ग का काम आधे से अधिक हो गया है. मूर्तिजापुर भी हावडा-मुंबई मार्ग पर होने से रेल नेटवर्क से जुडा है. केवल अचलपुर में अभी रेल मार्ग कनेक्टीविटी नहीं है. रेल्वे ने ठानी, तो शकुंतला रेल मार्ग का काम तेजी से पूर्ण किया जा सकता है.

Back to top button