अमरावती

अंजनगांव बाजार समिती का संचालक मंडल बर्खास्त

अमरावती/दि.26 – जिले की अंजनगांव सूर्जी स्थित कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक मंडल को विगत गुरूवार को बर्खास्त कर दिया गया. साथ ही जिला उपनिबंधक के आदेशानुसार सहायक निबंधक स्वाती गुडधे को अंजनगांव फसल मंडी में प्रशासक पद पर नियुक्त किया गया है.
बता दें कि, भूसंपादन संबंधित मामले की विशेष रिपोर्ट जिला उपनिबंधक के समक्ष पेश हुई थी. इसके अलावा तीन अन्य मामले भी इस बर्खास्तगी का कारण बने. जिला उपनिबंधक द्वारा इस मामले में संचालक मंडल को महाराष्ट्र कृषि उत्पन्न बाजार समिती अधिनियम 1983 की धारा 45 के तहत नोटीस जारी की थी. साथ ही यह रिपोर्ट पणन महामंडल को भेजी गयी थी. इस मंडल के अध्यक्ष राज्य के सहकार मंत्री होते है. उनका अभिप्राय प्राप्त होने के बाद जिला उपनिबंधक ने संचालक मंडल को बर्खास्त करने की कारवाई की तथा सहायक निबंधक को मंडी का प्रशासक नियुक्त किया. इस कार्रवाई को लेकर सहकार क्षेत्र में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है.

Back to top button