अमरावती

बोबडे ने की सीधे कलेक्टर के पास शिकायत

आजोल कोचिंग से हो रहा त्रास

अमरावती/दि.27- गाडगेनगर नामदेव महाराज मंदिर निवासी सुरेश मधुकर बोबडे ने आजोल कोचिंग क्लास को लेकर मनपा आयुक्त को दी गई शिकायत का कोई असर न होने पर सीधे नए जिलाधीश सौरभ कटियार के पास शिकायत दी है. जिसमें आरोप लगाया गया कि कोचिंग क्लास के संचालक प्रणव कापगते की वजह से वहां के नागरिकों को दिक्कत हो रही है. शिकायत में कहा गया कि छात्र-छात्राओं की चिल्लपो और बेतरतीब पार्किंग के कारण भी वहां रह रहे लोगों को परेशानी हो रही है. बोबडे ने मनपा प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप कर उनकी गली के नागरिकों की समस्या की ओर जानबूझकर ध्यान नहीं देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने दो पेज की विस्तृत शिकायत दी है.

Back to top button